जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कर्नाटक विधानसभा में जब पूर्व सीएम सिद्धारमैया बोल रहे थे तब उनके साथ अचानक से ऐसी स्थित का सामना करना पड़ा जो शायद उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा।
दरअसल पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक विधानसभा में बोल रहे थे तभी उनके सहयोगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उनको बीच में ही रोकना पड़ा और कहना पड़ा कि उनकी धोती गिरने वाली है।
बस इतना कहना ही था पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। उधर पूर्व सीएम सिद्धारमैया को जैसी ही इसकी खबर कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दी तो सिद्धारमैया ने कहा, कि अच्छा ऐसा है क्या…ओह, ऐसा है क्या और फिर हालांकि उन्होंने फौरन अपनी सीट पर बैठकर धोती कसने लगे और कहा कि धोती कसने के बाद वो फिर विधान सभा में अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
इसके बाद उन्होंने फौरन धोती कसते हुए कहा कि कोविड-19 से उबरने के बाद उनका वजन 4-5 किलोग्राम बढ़ गया है। इस वजह से पेट का साइज बढ़ गया और इस वजह से उनकी धोती खुल गई मंत्री केएस ईश्वरप्पा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी धोती उतर गई ईश्वरप्पा।
यह भी पढ़ें : …तो अब राजस्थान में होगा फेरबदल?
यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-स्कूल खुलवा…
यह भी पढ़ें : दो माह बाद जेल से बाहर आए राज कुंद्रा, कहा-बलि का बकरा बनाया गया
वहीं, जब ट्रेजरी बेंच से किसी ने मदद की पेशकश की तो सिद्धारमैया ने जवाब दिया, चूंकि आप दूसरी तरफ बैठे हैं, इसलिए मैं आपसे मदद नहीं मांगूंगा।
यह भी पढ़े : इन शर्तों के साथ करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना
यह भी पढ़े : महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बाद अब इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !