न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है। लोगों को घर से निकलने पर रोक लगी हुई है।यही नही किसी को भी कोई बड़ा कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं हैं। इस बड़े से बड़े संकट से निकलने के लिए सभी इसका पालन भी कर रहे हैं लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी हुई।
यह शादी बेंगलुरु के रामनगर में बड़े शाही तरीके से निखिल की शादी हुई। निखिल की शादी राज्य के रामनगर में कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती के साथ हुई है।इस शादी में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।
हालांकि कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच हुई इस शादी में मेहमानों की संख्या कम रही। लोगों के देखने के लिए मंडप के आसपास बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगाई गई थीं। इस शादी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं जहां एक ओर देश भर के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह के वीवीआईपी कार्यक्रम देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि रामनगर के एक फार्म हाउस में हुई इस शादी पर राज्य सरकार की नजर थी। इस शादी के लिए प्रशासन की ओर से सिर्फ 21 कारों की अनुमति दी गई थी। कुमार स्वामी ने दावा किया था कि राज्य सरकार की ओर से इसकी इजाजत ली गई है और परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी संपन्न होगी।
इस बारे में स्थानीय पुलिस का कहना था कि परिवार की ओर से जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए सिर्फ उन्हें ही कार्यक्रम में जाने की इजाजत दी जा रही है राज्य सरकार की ओर से इस शादी में सिर्फ 70 से 100 लोगों की मौजूदगी की इजाजत दी गई है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से शादी की वीडियोग्राफी भी की गई है, इससे नज़र रखी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ या नहीं।
वहीं इस मामले में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण का कहना था कि शादी के दौरान दिशानिर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना किसी दोराय के कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के शुक्रवार तक 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।