जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. 66 वर्षीय रंजन गोगोई देश के 63वें व्यक्ति होंगे जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा का घेरा मिलेगा. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कमांडो उन्हें सुरक्षा देंगे. देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई अयोध्या मामले का एतिहासिक फैसला कर चर्चा में आये थे.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अयोध्या के अलावा कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले दिए. राफेल डील की जांच के लिए दाखिल रिव्यू पिटिशन जस्टिस गोगोई की पीठ ने ही खारिज की. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को क्लीन चिट दे दी थी.
राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान चौकीदार चोर है का जो नारा दिया था, उस मामले में रंजन गोगोई ने अवमानना याचिका तो खारिज कर दी थी लेकिन राहुल गांधी को माफी मांगने को मजबूर कर दिया था.
यह भी लिखें : लालू की तबियत बिगड़ी, पिता का हाल जानने रांची पहुँचीं मीसा भारती
यह भी लिखें : बिहार ने दिया मायावती को बड़ा सियासी झटका
यह भी लिखें : हाईकोर्ट ने कहा, इसमें हैरानी नहीं होगी कि जनता नेताओं को पीटने लगे
यह भी लिखें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
अयोध्या मामले पर फैसला देने के बाद रंजन गोगोई रिटायर हो गए थे. मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल का यह आख़री फैसला था. रिटायरमेंट के बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. मौजूदा समय में वह राज्यसभा सदस्य हैं. राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस सुरक्षा दे रही थी लेकिन अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी.