स्पेशल डेस्क
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से पूरी दुनिया थमती नजर आ रही है। कोरोना वायरस का असर खेलों की दुनिया में देखने को मिल रहा है। कई बड़ी प्रतियोगिता को ररद्द कर दी गई है या फिर उसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। ऐसे में आईपीएल इस साल होगा या नहीं इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। कोरोना की वजह से आईपीएल -13 अधर में लटक गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता। दादा ने आगे कहा कि अभी जो हालात हैं उनमें इस लीग का आयोजन होना मुश्किल है। हर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
इस समय हम कुछ भी नहीं कह सकते और यहां कहने को है भी क्या? एयरपोर्ट्स बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, ऑफिस बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता। और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।
इसके साथ ही सौरभ ने कहा कि व्यवहारिक रूप से कहूं तो, जब जीवन में हर तरफ दुनिया भर में खामोशी पसरी दिख रही है, तब ऐसे हालात में खेलों का भविष्य कहां टिका है? इससे पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है।
कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है। ऐसे में खेलों की दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में होने वाले विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप को पहले ही टाल दिया गया था।