जुबिली न्यूज डेस्क
एक ओर पूरी दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का दहशत देखा जा रहा है तो वहीं इस बीच एक बार फिर चीन के एक शहर शियान में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। एक करोड़ 30 लाख की आबादी वाले इस शहर में लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
शानशी प्रांत में स्थित शियान में 9 दिसंबर के बाद से 143 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
बुधवार को शहर में लगे नए प्रतिबंधों के अनुसार हर दो दिन में घर के किसी एक व्यक्ति को ही जरूरी सामानों की खरीद के लिए बाहर जाने की इजाजत होगी।
यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप को मिला देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे का काम
यह भी पढ़ें : कोविड वैक्सीन की चौथी डोज देने वाला पहला देश बनेगा इजराइल
यह भी पढ़ें : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?
चीन शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर टेस्ट करने और लॉकडाउन करने की रणनीति अपनाता आया है।
चीन में फरवरी 2022 में आने वाले विंटर ओलंपिक्स को देखते हुए भी सतर्कता बढ़ी हुई है।
इस शहर के लोगों को उपयुक्त कारण के बिना शहर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इसके लिए उन्हें प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। ये प्रतिबंध कब तक बने रहेंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
शानशी प्रांत में लाखों लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। लंबी दूरी की बसों वाले बस स्टैंड बंद कर दिए गए हैं और सड़कों पर चैक प्वाइंट बनाए गए हैं। शियान एयरपोर्ट से कई फ़्लाइट भी रद्द की गई हैं।
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस को झटका देने वाले हैं हरीश रावत
गैर-जरूरी सामानों से जुड़े कारोबार को बंद कर दिया गया है और सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों के अनुसार इलाके में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने ओमिक्रॉन के मामलों का जिक्र्र नहीं किया।