जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत में इस साल विश्व कप क्रिकेट आयोजन हो रहा है। अक्टूबर में होने वाली इस बड़े टूर्नामेंट के लिए दुनिया की कई टीमें इस वक्त में मैदान में पसीना बहा रही है।
यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही आयोजित किया जायेगा।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जल्द ही विश्व कप का फुल शेड्यूल जारी कर चुकी है। 2023 में होने वाला वन डे मैचों का वर्ल्ड कप भारत की धरती पर खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से भारत में किया जायेगा।
उधर पाकिस्तानी टीम को लेकर तस्वीर अब साफ हो गई है। दरअसल इससे पहले कहा जा रहा था कि पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर तभी आयेगी जब वहां की सरकार हामी भरेगी लेकिन अब साफ हो गया है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने के लिए आ रही है क्योंकि शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
- 6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
- 12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
- 14 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
- 27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
- 31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
- 5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
- 12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है. उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर जाएगी।
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारत और पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होना तय था, जो अब 14 अक्टूबर को होगा।