Wednesday - 30 October 2024 - 11:02 AM

साड़ी पहनकर विदेशी लड़की ने खाए गोलगप्पे, तो जानें क्यों लोगों को आया ‘गुस्सा’

जुबिली न्यूज डेस्क

गोलगप्पा कहों या पानी पूरी..या फिर पानी बताशे। भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग अलग नाम से यह बेचा जाता है और इसे खाने का शौकीन हर कोई होता है। शायद ही किसी के मुंह से आपने सुना होगा कि उसे गोलगप्पा नहीं पसंद हैं। वैस तो गोलगप्पा में डाले जाने वाले पानी का दो ही फ्लेवयर प्रचलित है। लेकिन अब इसके कई फ्लेवर्स आ गए हैं। इन दिनों साउथ कोरिया की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो सड़क किनारे ठेले से गोलगप्पा खाती दिखाई दे रही हैं।

बता दे कि साउथ कोरिया की महिला का नाम  मेगी किम है जो इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वो ब्लू रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। खुले बालों और लाइट मेकअप में वो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं।

मेगी का सबसे टेस्टी लगा ये फ्लेवर

मेगी बीच सड़क पर ठेले पर से गोलगप्पे खाती दिखाई दे रही हैं। वो अलग-अलग फ्लेवर्स ट्रॉय कर रही हैं और उसे रेटिंग दे रही हैं। सबसे पहले उन्होंने इमली के पानी वाला गोलगप्पा चखा, इसे उन्होंने 10 में से 3 नंबर दिया। इसके बाद जलजीरे वाला खाया जो उन्हें पसंद नहीं आया और 10 में से 1 रेटिंग दी। इसके बाद हाजमा फ्लेवर टेस्ट किया जो उन्हें अच्छी लगी और 10 में 8 अंक दिए। हिंग को उन्होंने 10 में से 5, पुदीने वाले टेस्ट को 9 और लहसुन और नींबू के पानी को 10 आउट ऑफ 10 दिए। मेगी को लहसुन और नींबू वाला पानी गोलगप्पे में खाना सबसे टेस्टी लगा।

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा पर नीतीश कुमार की दो टूक…कहा-BJP में जब चाहें चले जाएं

इस बात को लेकर यूजर को आया गु्सा

मेगी किम का भारतीय लिबास में गोलगप्पे खाना तो बहुत पसंद आया। लेकिन उनकी रेटिंग से लोग खुश नहीं हैं।  एक ने लिखा कि नींबू और लहसुन फ्लेवर को 10-10 कैसे दे दिए। तो एक ने लिखा,’इतने सारे फ्वेवर..मैंने तो सिर्फ दो ही खाए हैं खट्टा और मीठा।’ वहीं, एक ने लिखा,’पानी पूरी का जो मूल टेस्ट है उसे ही कम नंबर दिए हैं।’ 20 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक 9 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि हजारों लोगों ने लाइक्स किया है।

ये भी पढ़ें-‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ मौसम की बेईमानी, ठंड में भी टी-शर्ट में दिखे राहुल गांधी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com