न्यूज़ डेस्क
फोर्ब्स ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में एक मात्र भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शामिल है। उनकी एक साल की कमाई 26 मिलियन डॉलर यानी 196.36 करोड़ रूपये हैं। इस सूची में वे 66वें स्थान पर हैं जबकि पिछले साल वो 100 वें स्थान पर थे।
वहीं इस लिस्ट में टॉप पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं। फेडरर की सालाना कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी हैं। पहले तीन स्थान के लिए इन तीनों के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा।
रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के मालिक स्विस स्टार फेडरर ने 12 महीने में 106.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 802 करोड़ रुपये सालाना कमाए हैं। इसमें उन्होंने 100 मिलियन डॉलर करार के जरिए हासिल किए। बात करें टेनिस की तो सर्वाधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में वह शीर्ष पर रहने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
ये भी पढ़े : TEAM INDIA का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय
ये भी पढ़े : आदित्य ने BCCI को लिखा पत्र, कहा-बिहार क्रिकेट को बचा लो
ये भी पढ़े : T20 WORLD CUP क्यों पड़ा खटाई में
इसके अलावा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सालाना कमाई 105 मिलियन डॉलर, मेसी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) टॉप पांच में हैं।
इस सूची में 66 वां स्थान हांसिल करने वाले 31 साल के विराट कोहली ने 12 महीने में अपनी कुल कमाई (26 मिलियन डॉलर) में करार के जरिए 24 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं जबकि सैलरी और जीत से उनके हिस्से में 2 मिलियन डॉलर आए। जबकि पिछले साल विराट कोहली ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।