जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के नये मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,795 नए मामले आए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण के रोजाना मामलों में यह पिछले कुछ महीनों में बड़ी गिरावट है। 11 मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में एक दिन में 20 हजार से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
इतना ही नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर कुल मामलों का सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं, जो कि बीते साल मार्च के बाद से सबसे निचला स्तर है।
यह भी पढ़ें : विधायक ने बताया कि अधिकारियों को कितनी रिश्वत लेनी चाहिए, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : गोवा के पूर्व सीएम की चिट्ठी से कांग्रेस में मचा बवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन के अंदर कोरोना संक्रमण के कुल 18 हजार 795 नए केस दर्ज किए हैं। 201 दिन बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना के 20 हजार से कम मामले सामने आए हों।
भारत में फिलहाल कोरोना के 2 लाख 92 हजार 206 सक्रिय व मरीज हैं। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले 97.81 फीसदी तक पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें : …तो क्या BJP को बंगाल में फिर लगने वाला है झटका
यह भी पढ़ें : जब CBI ने चेक किया बाघम्बरी मठ का CCTV तो…
यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत के भाई को ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
24 घंटे में एक करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन
भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 4,47,272 लोगों की मौत हुई है और 32,9,58,002 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक (1,02,22,525) लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई। यह पांचवी बार है जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
देश में अब तक कुल 87,07,08,636 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।