जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक चार्जशीट में आया है। ईडी ने हाल ही में डिफेंस डीलर संजय भंडारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ कई अन्य नाम शामिल हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रियंका और वाड्रा पर चार्जशीट में आरोप नहीं लगाया गया है।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में भगोड़े भंडारी के साथ सह-आरोपी सीसी थम्पी के खिलाफ 21 नवंबर को चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें कहा गया है कि प्रियंका, उनके पति रॉबर्ट के अलावा थम्पी ने 2005 और 2008 के बीच फरीदाबाद में 531 एकड़ जमीन खरीदी थी। इनमें से थम्पी ने 486 एकड़, रॉबर्ट वाड्रा ने 40 एकड़ जबकि प्रियंका ने दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। प्रियंका ने यह 5 एकड़ जमीन 2006 में खरीदी, लेकिन चार साल बाद फरवरी 2010 में उसे वापस पाहवा को ही बेच भी दिया।
संजय भंडारी से प्रियंका के रिश्ते
दो दिन पहले ही प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट में शामिल किया गया है। ईडी ने उन पर लंदन की एक संपत्ति के रेनोवेशन और रहने का आरोप लगाया है जो कथित बिचौलिए संजय भंडारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉनड्रिंग केस से जुड़ी है। यह मामला फरार हथियार कारोबारी भंडारी से जुड़े बड़े जांच से जुड़ा हुआ है। जांच का फोकस धन शोधन, विदेशी मुद्रा और काले धन कानूनों के उल्लंघन और सरकारी गोपनीयता अधिनियम पर है।
विपक्ष का सरकार पर आरोप
चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि ईडी लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और हमारे कुछ नेता जेल में हैं। ‘निर्दोष साबित होने तक दोषी होने’ का नियम विपक्ष पर लागू होता है, जबकि ‘दोषी साबित होने तक निर्दोष होने’ का नियम पूरे देश पर लागू होता है।’
ये भी पढ़ें-राहुल की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर राह में राम मंदिर की लहर…
इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा एक ऐसा दल है जो कांग्रेस से डरता है। अंग्रेज तब गांधी से डरते थे और आज भी केंद्र सरकार गांधी परिवार से डरती है। भाजपा लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रही है।’ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी अपनी राय साझा करते हुए कहा, ‘देखिए चुनाव से पहले वे क्या करेंगे, यह तो सिर्फ शुरुआत है। वे ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं, वे चुनाव आने पर ऐसे षड्यंत्र रचते हैं। उन्हें षड्यंत्र करने दीजिए।’