Tuesday - 29 October 2024 - 1:36 PM

लखनऊ में पहली बार वकीलों के अखिल भारतीय क्रिकेट का भव्य आयोजन

  • आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 25 से 30 दिसंबर तक लखनऊ में
  • भाग लेंगी 12 प्रतिष्ठित टीमें, विजेता को मिलेगी दो किलो की चांदी की एसके मेमोरियल विजेता ट्राफी
  • टूर्नामेंट का टाइटल स्पांसर रोजमर्टा ग्रुप ऑफ कंपनीज

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट और देश के विभिन्न हाईकोर्ट सहित 12 प्रतिष्ठित टीम द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में 25 से 30 दिसंबर के मध्य आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

इस टूर्नामेंट का पहली बार भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की दो किलो की चांदी की एसके मेमोरियल विजेता ट्राफी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सचिन पुरी की ओर से प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का टाइटल स्पांसर रोजमर्टा ग्रुप ऑफ कंपनीज है।

इस बारे में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फार्मेट में प्रतिभागी टीमें रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करने उतरेंगी।

आयोजन सचिव श्री संजय भसीन (सीनियर एडवोकेट) ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 12 टीमों को 4 पूल में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम सहित बीबीडी स्टेडियम फैजाबाद रोड, एलडीए अलीगंज स्टेडियम, सहारा स्टेडियम जानकीपुरम, सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर में होगा।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के सचिव श्री अजय सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच 25 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे से चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया हाईकोर्ट जजेज की टीम के मध्य खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल के करकमलों द्वारा होगा।  अवनिंद्र सिंह परिहार (कोषाध्यक्ष, द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ) ने बताया कि लीग मैचों की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी जिसमें 28 दिसंबर तक प्रतिदिन 6 मैच खेले जाएंगे।

इसके बाद पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले 29 दिसंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेला जाएगा। प्रेस वार्ता में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी, आयोजन सचिव   संजय भसीन (सीनियर एडवोकेट), द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के सचिव  अजय सिंह,  अवनिंद्र सिंह परिहार (कोषाध्यक्ष, द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ), संजीव शंखधर, सुश्री पुष्पिला बिष्ट (उपाध्यक्ष, द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ),  राजेंद्र सिंह नेगी (सयुंक्त सचिव, द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ) व   प्रदीप रस्तोगी (सदस्य, द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ) आदि मौजूद थे।

चैंपियनशिप के प्रायोजक जेएसवी हुंडई, बीबीडी ग्रुप और कॉन्सेप्ट कार के साथ रेडक्लिफ लैब्स, जेएसवी फर्नीचर, जेएसवी प्लाईवुड, होटन सपना क्लार्कस इन्न, धामपुर शुगर मिल और एरो ग्रुप द्वारा भी आयोजन में सहयोग किया जा रहा है।

टूर्नामेंट के लिए चयनित लखनऊ हाईकोर्ट की टीम

अजय सिंह (कप्तान), शैलेंद्र पाठक, शिवमणि त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, आदिल अब्बास (विकेटकीपर), कपिल गुप्ता, प्रतुल प्रताप सिंह, निखिल श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, चंद्र शेखर मिश्रा, निशांत सिंह, अब्दुल्लाह, आशुतोष सिंह, विवेक कुमार, मैनेजर-अवनींद्र सिंह परिहार

प्रतिभागी टीमें

1. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया

2. दिल्ली हाईकोर्ट

3. कोलकाता हाईकोर्ट

4. उत्तराखंड हाईकोर्ट

5. चंडीगढ़ हाईकोर्ट

6. हरियाणा लायर्स यूनाईटेड

7. इलाहाबाद हाईकोर्ट

8. राजस्थान हाईकोर्ट

9. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट

10. डीएलडब्लू-यूपी

11. एआईएसए दिल्ली

12. लखनऊ हाईकोर्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com