जुबिली न्यूज डेस्क
आजादी के बाद पहली बार भारत के राष्ट्रपति भवन में शहनाई गूंजने जा रही है. दरअसल, द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह को रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन में शादी की मंजूरी मिल गई है. दोनों की शादी इसी महीने वैलेंटाइन वीक में होने जा रही है. 12 फरवरी को कुछ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह शादी प्रस्तावित है.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पूनम यूपीएससी के जरिए केंद्रीय सुरक्षा बल की नौकरी में आई हैं. 2018 में उन्हें सहायक कमांडर पद पर नियुक्त किया गया था. पूनम बिहार में नक्सल ऑपरेशन में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. पूनम ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला टुकड़ी का भी नेतृत्व किया था.
300 एकड़ में फैले राष्ट्रपति भवन का निर्माण ब्रिटिश हुकूमत के वक्त ही हुआ था. राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं. इस भवन में कई भोज आयोजन अब तक हुए हैं, लेकिन सिर्फ राजकीय. पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगा. यह फैसला सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है. हालांकि, राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक जानकारी इसको लेकर नहीं दी गई है.