आप सब अपने घर की और ऑफिस की रोज़-रोज़ की टेंशन को दूर करने के लिए आज 4 जुलाई 2019 शाम 6.45 बजे राय उमानाथ बली कैसरबाग लखनऊ सवेरा फाउंडेशन की हास्य नाट्य प्रस्तुति नाटक “सब गोलमाल है। ”
“सब गोलमाल है” एक हास्य नाट्य प्रस्तुति है जिसमें यह बताया गया है कि लालच बहुत बुरी बात है क्योंकि जिस थाली में खाना खाना चाहिए उसमे कभी छेद नहीं करना चाहिए ।
ये भी पढ़ें:-पायें दूरदर्शन में काम करने का मौका
इस नाटक का माध्यम भी यही बताता है कि राम जी अपने स्वार्थ के चक्कर में अपने ही सेठ जी से खेल खेल जाते है । इस नाटक का लेखन राजकुमार अनिल और निर्देशन नितेश कुमार ने किया है। इस नाटक को देखकर आप अपना सारा टेंशन ही ख़त्म कर देंगे और आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे।