न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। घटना के समय स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से कई लोग इसके नीचे दब गये। जानकारी पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर हुआ। इसके पीछे रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यह ब्रिज काफी जर्जर हो चुका था। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने अधिकारीयों से की थी लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब यह हादसा हो गया। हालांकि प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
Madhya Pradesh: At least 6 people injured after portion of a footover bridge at Bhopal railway station collapsed this morning. The injured have been sent to a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/bcmkegZq2S
— ANI (@ANI) February 13, 2020
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना में ब्रिज पर से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग घायल हुए हैं। सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा।