Friday - 8 November 2024 - 10:11 AM

फुटबॉल टूर्नामेंट : कामर्शियल चैलेंजर्स ने पर्सनल वारियर्स को हराया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा ऐशबाग, रेलवे स्टेडियम में आयोजित ’अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट’ का उद्घाटन मैच आज समारोह की मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक डा.मोनिका अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

इसमें कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेविल्स, मैकेनिकल मावरिक्स, पर्सनल वारियर्स, एकाउंट विजार्ड्स, सिग्नल टावर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, इलेक्ट्रिक थंडर बोल्ट, ट्रैक्शन टाइगर्स सहित कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं।’

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही टीमों के सभी सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फुटबाल टूर्नामेन्ट के आयोजन पर हर्ष प्रकट किया तथा सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामना दीं।

टूर्नामेन्ट का पहला मैच कामर्शियल चैलेंजर्स व पर्सनल वारियर्स, के मध्य खेला गया। जिसमें कामर्शियल चैलेंजर्स ने पर्सनल वारियर्स को 7-1 गोलो के अन्तर से हरा दिया। कामर्शियल चैलेंजर्स से सबसे अधिक 4 गोल अम्बर प्रताप सिंह व 3 गोल सौरभ सिंह ने किये।

पर्सनल वारियर्स से एक गोल विनोद यादव ने किया। टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच सिक्योरिटी हंटर्स व आपरेटिंग एवेंजर्स के मध्य खेला गया। जो 2-2 से ड्रा हो गया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से प्रवीन मिश्रा व नीरज सिंह ने एक-एक गोल किया। आपरेटिंग एवेंजर्स टीम से मोहम्मद अफजल ने दो गोल किये।

इस अवसर पर मण्डल के स्पोर्ट अधिकारी व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इजीनियर एस.डी. पाठक, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता, क्रीड़ा सचिव बी आर वरुण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com