जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर एक करोड़ 68 लाख 48 हज़ार 648 रुपये का सोना मिला है. यह सोना मस्कट से तस्करी कर लखनऊ लाया गया था. 27 पैकेट बनाकर उसमें पैक कर लाये गए इस सोने की तस्करी में यात्रियों को रनवे से एयरपोर्ट की बिल्डिंग तक लाने वाली एयर इंडिया की बस का ड्राइवर भी शामिल था. इस यात्री का बस के ड्राइवर से पहले से ही यह करार था कि वह जहाज़ से लाये गए सोने को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करेगा. वह क्योंकि एयर इंडिया की बस का ड्राइवर है इसलिए उस पर न किसी को शक होगा और न ही उसकी तलाशी होगी लेकिन कस्टम विभाग की नज़रों से मस्कट से आया सोना बच नहीं पाया. कस्टम विभाग ने सोने के साथ-साथ इस यात्री को भी अपनी हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग के ख़ुफ़िया अधिकारियों को पहले से ही यह सूचना मिल गई थी कि मस्कट से आने वाली फ्लाइट संख्या वी- 797 से बड़ी मात्रा में सोना लाया जा रहा है. कस्टम अधिकारियों की नज़रें इस फ्लाइट से उतरने वाले हर यात्री को अपनी आंखों से तौल रही थीं. सोना तस्करी करने वाला शख्स जैसे ही जहाज़ से उतरा ख़ुफ़िया अधिकारियों की निगाहें उसी पर टिक गईं. इस यात्री को शक हुए बगैर ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी उसे फालो करने लगे तो उनकी समझ में यह भी आ गया कि एयरपोर्ट के कर्मचारी भी उसके मददगार हैं. जरा भी गलती की तो कुछ भी हाथ नहीं आएगा.
इस यात्री ने मस्कट से लाये गए सोने को बस के ड्राइवर को सौंप दिया और सामान्य होकर बस में बैठ गया. कस्टम विभाग को समझ आ गया कि बस ड्राइवर भी मिला हुआ है. बस से जब सभी यात्री उतर गए तब कस्टम विभाग ने ड्राइवर के पास मौजूद सोने के 27 पैकेट बरामद किये और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया.
सरोजनीनगर पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि ड्राइवर इस सोने को सबकी निगाह से बचाकर एयरपोर्ट से बाहर निकाल देता. पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से रिमांड हासिल करने के बाद उससे पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर धरा गया तस्कर, लाखों का सोना दवा के रूप में बरामद
यह भी पढ़ें : … ताकि अवध यूनिवर्सिटी को न निगल जाए श्रीराम एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें : गोरखपुर से पकड़िए जेद्दा व रियाद के लिए फ्लाइट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड