जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा में कल बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टïर ने सीएम पद छोड़ दिया है। इतना ही नहीं आनन-फानन में नई सरकार का गठन भी कर दिया गया।
खट्टïर के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया है। इसके साथ ही कल ही नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और अब से थोड़ी देर में उनको बहुमत साबित करना होगा क्योंकि सीएम ने राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल के अलावा बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि ये पांच पिछली सरकार में मंत्री थे और अब नई सरकार का हिस्सा भी है। वही नई सरकार में छह बार के विधायक अनिज विज को मौका नहीं दिया गया है।
इससे वहां पर एक बार फिर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि उनको जगह नहीं मिलने से वो काफी नाराज है और अनिल विज नाराज हैं और शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं थे। उनकी नाराजगी को लेकर बीजेपी की तरफ से अभी कोई सफाई नहीं पेश की गई है।
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है ताकि सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके।
सीएम सैनी ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से कल विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया है, जब हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे.’’ जब उनसे पूछा गया कि सरकार के समर्थन में कितने विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है। उधर माना जा रहा है कि खट्टïर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।