Monday - 28 October 2024 - 11:20 PM

असम में बाढ़ से और ब‍िगड़े हालात! पानी में डूबे 444 गांव, रेड अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

असम इन द‍िनों मूसलाधार बार‍िश और बाढ़ से गंभीर हुए हालातों से जूझ रहा है. बाढ़ से राज्‍य के कई ह‍िस्‍सों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्‍यस्‍त हो गया है. असम राज्य के 10 जिलों में अभी भी करीब 31,000 लोग जलमग्न क्षेत्र में रहने को विवश हैं. मंगलवार को बाढ़ के हालात गंभीर स्थिति में हैं और राहत व बचाव कार्य भी प्रशासन‍िक स्‍तर पर क‍िए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में ‘रेड अलर्ट‘ जारी किया है और असम के अनेक जिलों में अगले 5 द‍िन तक  भारी’ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बाढ़ की चपेट में करीब 15 ज‍िले आ चुके हैं, जहां 80 हजार से ज्‍यादा लोग इससे प्रभाव‍ित हो चुके हैं.

24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी

आईएमडी के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘विशेष मौसम बुलेटिन’ में सोमवार से 24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जिसके बाद अगले 2 दिन तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बृहस्पतिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. ‘रेड अलर्ट’ में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता होती है. वहीं ‘ऑरेंज अलर्ट’ कार्रवाई के लिए तैयार रहने और ‘येलो अलर्ट’ निगरानी रखने और सतर्क रहने के लिए होता है.

ये भी पढ़ें-एलन मस्क ने खेला बड़ा दाव, अब Twitter पर जोड़ दिया ये नया फीचर

प्रशासन राज्य के 7 जिलों में 25 राहत वितरण केंद्र चला रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत शिविर शुरू नहीं हुआ है.एएसडीएमए ने कहा कि इस समय राज्य के 444 गांव जलमग्न हैं और 4,741.23 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसल बर्बाद हो गई है. कई जिलों में बड़े स्तर पर भूक्षरण भी हुआ है. दीमा हसाओ, कामरूप महानगर और करीमगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com