जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की जानी-मानी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल उन्होंने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय पर बड़ा आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं मनिका बत्रा ने नेशनल कोच ने उनसे मार्च महीने में ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले को हारने को कहा था। उन्होंने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोच ओलंपिक क्वालिफायर मैच हारने को कहा था।
उधर मनिका बत्रा के आरोप के बाद टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया भी हरकत में आ गया है और उसने आनन-फानन में कोच रॉय से जवाब मांगा है। वहीं मनिका बत्रा ने आगे कहा है कि रॉय ने उनसे होटल के कमरे में तकरीबन 20 मिनटों तक मैच फिक्सिंग करने को लेकर कहने के लिए मुलाकात की थी।
क्या है पूरा मामला
मामला अब प्रकाश में इसलिए आया है क्योंकि टोक्यो ओलंपिक के दौरान एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय की मदद लेने से साफ मना कर दिया था।
मनिका बत्रा के इस कदम से भारतीय टेबल टेनिस महासंघ भी उनसे नाराज हो गया था और उसने मनिका बत्रा पर एक्शन लेने का मन बना लिया था। इतना ही नहीं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन अब उसका जवाब अब मनिका बत्रा ने दिया है।
नोटिस का मनिका बत्रा ने क्या दिया जवाब
इस नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है। टीटीएफआई सूत्रों के अनुसार, दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती।
कौन है सौम्यदीप रॉय
बता दें कि सौम्यदीप रॉय अनुभवी कोच है और उन्होंने देश के लिए 2006 में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है। इसके साथ ही अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। टोक्यो जाने वाली 4 सदस्यीय टीम के वह एकमात्र कोच थे। दूसरी ओर मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे की टोक्यो ले गई थी लेकिन वो केवल उनके साथ प्रशिक्षण की अनुमति दी गई थी।