जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिचरूखी के हड़हवा टोले पर सोमवार की देर शाम हाईटेंशन तार टूटकर खेत में लगे पोल पर गिर गया। जिससे खेत में रोपाई कर रही एक महिला समेत पांच की मौके पर ही मौत हो गई।
करंट की चपेट में आने से कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पिचरूखी के हड़हवा टोले पर रहने वाले रमाशंकर के खेत में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे गांव की कुछ महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं रोपाई कर रही थीं। खेत के उपर से गुजरा हाईटेंशन तार उसी समय टूट कर लोहे के पोल से सट गया।
खेत की सतह के संपर्क में होने से खेत में करंट का प्रवाह होने लगा। जिसकी वजह से सुभावती (55) पत्नी प्रहलाद, राधिका (15) पुत्री राजेंद्र व उसकी बहन ममता (20), वंदनी (20) पुत्री रामनयन तथा सोनी (20) पुत्री रामचंदर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें बचाने के चक्कर में कुछ लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा व अन्य थानों की पुलिस ने विद्युत कर्मियों से बात कर विद्युत आपूर्ति ठप कराई। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को धानी- फरेंदा मार्ग पर रखकर जाम कर दिया।
ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जाम की सूचना पर एसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम आरबी सिंह समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की।
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि करंट लगने से पांच की मौत हुई है। घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।