Wednesday - 30 October 2024 - 12:38 PM

बंदरों की वजह से मां-बेटी समेत पांच की मौत

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जताया शोक
  • पीडि़त परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार की सुबह बंदरों की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। शहर के वाजिदखेल मोहल्ले में सुबह पांंच बजे बंदरों के झुंड ने दीवार हिलाकर गिरा दी, जिस कारण आंगन में सो एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई। अब परिवार में केवल दो ही लोग ही जिंदा बचे हैं।

शाहजहांपुर के वाजिदखेल मोहल्ले में 70 साल के अलताफ का मकान है। उनकी 40 साल की बेटी शबनम अपने पति की मौत के बाद से अपने छह बच्चों के साथ पिता अलताफ के घर में रह रही थी। शबनम घरों में काम करके अपना और बच्चों का जीवन-यापन कर रही थी।

ये भी पढ़े:  तो विकास दुबे ने नहीं कब्जाई किसी की जमीन?

ये भी पढ़े: गरीबों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए आगे आए 150 से भी ज्यादा देश 

ये भी पढ़े:  कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के 2 विधायकों को किया सस्पेंड

कुछ समय पहले ही शबनम ने अपनी बड़ी बेटी रूबी का निकाह किया था। रूबी पंद्रह दिन पहले ही मायके आई थी। रात में शबनम, रूबी, शोएब, शहबाज और चांदनी जमीन पर आंगन में सो रहे थे। साहिल और राहिल जमीन पर ही कुछ दूरी पर लेटे थे। अलताफ भी आंगन में चारपाई पर सो रहे थे। अलताफ के मकान से सटा हुआ उनके भतीजे का दो मंजिला मकान है।

भतीजे के मकान की दो मंजिल पर शुक्रवार सुबह बंदरों ने एक दीवार को हिलाना शुरू कर दिया तो दीवार टूट कर अलताफ के आंगन आ गिरी। इस कारण आंगन में सो रही शबनम, उसकी शादीशुदा बेटी रूबी, बेटा शोएब, शहबाज, बेटी चांदनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साहिल और राहिल को भी हल्की चोटें आईं।

ये भी पढ़े: इन दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक

ये भी पढ़े:  दुनिया के करोड़पतियों ने सरकारों से की और ज्यादा टैक्स वसूलने की अपील

यह भी पढ़ें :  ‘इस साल के आखिर तक अमेरिका को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन

दीवार गिरने के बाद अलताफ ने शोर मचाया। पड़ोसी मदद के लिए आए और सभी घायलों को वाहनों से मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां एक एक शबनम, रूबी, शोएब, शहबाज और चांदनी की मौत हो गई। इस हादसे से पूरा मोहल्ला सदमें है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत पर शोक जताया है। सीएम ने पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com