Monday - 28 October 2024 - 10:04 PM

देवरिया में पलटी बस, पांच लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क

यूपी के देवरिया में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही डबल फ्लोर टूरिस्ट बस बीति रात एनएच-28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में करीब 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

गंभीर रुप से घायलों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरिया और कुशीनगर जिले के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गये।

इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया है।

वहीं, इस हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था, जबकि कुछ का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और नशे में गाड़ी चला रहा था। बस में करीब 100 लोग सवार थे।

कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घायलों को कसया और हाटा सीएचसी भेजा गया है। कसया में तीन और हाटा में दो यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, घायलों में ग्यारह की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मरने वालों में सूरज, राजेश, गुड्डू और धीरज (सभी सोहगीबरवा, महराजंगज) की पहचान हुई है। जबकि एक अज्ञात की भी मौत हुई है। गोरखपुर कमिश्नर जयंत नार्लीकर और एडीजी गोरखपुर ज़ोन जय नारायन सिंह भी मौके पर पहुंचे। कमिश्नर और एडीजी ने घटना की जानकारी ली और यात्रियों को टोल प्लाजा के कमरे में ठहराया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com