लखनऊ। फिटनेस रेजीमेंट ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में करियर इलेवन को 6 विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर करियर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अपूर्व ने 60 गेंदों पर 9 चौके व 6 छक्के से 106 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली।
डा.एहसन ने 13 व अजीम रहमान ने 15 रन जोड़े। फिटनेस रेजीमेंट से उपेंद्र रावत ने तीन जबकि अतुल सिंह, अनिल सिंह, अनीश ओबेराय व मयंक ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में फिटनेस रेजीमेंट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 38 व मयंक ने 33 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। इसके बाद विनोद सिंह ने मात्र 37 गेंदों पर 13 चौके से तूफानी नाबाद 73 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में आदित्य सिंह ने 29 रन जोड़े।
करियर इलेवन से राजेंद्र कुमार को 2 व अजय द्विवेदी को 1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिटनेस रेजीमेंट के विनोद सिंह को मिला।