Friday - 28 March 2025 - 11:53 PM

खेल और पर्यावरण संरक्षण के संगम पर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ : डॉ. मनसुख मांडविया

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ लखनऊ में केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान की कमान संभाली।

इस पहल के तहत उन्होंने सुबह 6 बजे मरीन ड्राइव (सामाजिक परिवर्तन स्थल) से समता मूलक चौराहा होते हुए 1090 चौराहा तक 3 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की और फिर वापसी की। इस पहल में उनके साथ उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले मंत्री गिरीश चंद्र यादव व उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई सहित 400 से अधिक साइकिल चालकों ने भी भागीदारी की।

 

इस अवसर पर केंद्रीय डॉ. मांडविया ने कहा कि फिट इंडिया आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम और साइकिलिंग को शामिल करना चाहिए। यह न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।”

अब तक, यह राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान 4200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें करीब 2 लाख लोग शामिल हुए हैं। इस पहल के माध्यम से वायु प्रदूषण कम करने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

इससे पहले भी, इस साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवानों के साथ लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस, सिमरन शर्मा जैसी खेल हस्तियों और राहुल बोस, अमित सियाल, गुल पनाग जैसी मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।

 

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE) और खेलो इंडिया केंद्रों (KIC) में एक साथ आयोजित किया गया, जिससे लाखों नागरिकों को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

आज साइकिलिंग के दौरान लोगों ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगाए जबकि प्रतिभागियों ने शुरुआत से पहले जुंबा डांस भी किया।

 

इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हमारा देश में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए पीपीपी मॉडल पर फोकस है ताकि जब हम 2036 में देश में ओलंपिक आयोजित करें तो यहां वर्ल्ड क्लास सुविधा हो।

उन्होंने यूपी के खेल परिदृश्य की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में खेल को देखते हुए बहुत संभावनाएं हैं और यहां मौजूद बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में प्रदेश सरकार सराहनीय काम कर रही है।

 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव ने केंद्रीय खेल मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने साइकिलिंग को पॉल्यूशन का सॉल्यूशन बताया है जबकि ये मोटापे और स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान को लेकर भी महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) और पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com