सी बी गुप्ता बी एस एस महाविद्यालय चंद्रावल लखनऊ में भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय एवं स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, लखनऊ के सौजन्य से प्रातः 10:30 बजे से महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ फिट इंडिया साइकिलिंग ट्यूजडे अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम का सूत्र वाक्य पॉल्यूशन का सॉल्यूशन पैडल टू फिटनेस है। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा बाजपेई जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया कि साइकिल चलाकर हम अपने आप को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही साथ अपने पर्यावरण को प्रदूषण से भी मुक्त कर सकते है।
यह कार्यकम 91 बटालियन आर ए एफ के सहयोग से आयोजित किया गया।इस कार्यकम मे मुख्य अतिथि श्री लोकेश बाबू, उप कमांडेंट (91 बटालियन, आर ए एफ), विशिष्ट अतिथि पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ आनंद किशोर पांडेय एवं नरेंद्र सिंह चौहान (पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन) रहे।
शिवेंद्र मणि त्रिपाठी (इंस्पेक्टर ,आर ए एफ),सी बी गुप्ता एस इ एम वी केंद्र से सुश्री प्रज्ञा शुक्ला इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को हरी झंड़ी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा बाजपेई, पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ आनंद किशोर पांडेय, 91बटालियन (आर ए एफ) के उप कमांडेंट लोकेश बाबू एवं नरेंद्र सिंह चौहान ने दी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक , गैर शैक्षणिक एवं समस्त विद्यार्धियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साइकिल अभियान महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर किसान पथ से अनूपखेड़ा गांव होते हुए महाविद्यालय परिसर में वापस आकर समाप्त हुआ।