लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रूद्र सिंह (7 विकेट) की गेंदबाजी से गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आर्य क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
आरआर स्टेडियम पर आर्य क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 5 रन ही बना सकी जो न्यूनतम स्कोर का दूसरा रिकार्ड है।
इससे पहले सीएएल के एक टूर्नामेंट में एक टीम 3 रन ही बना सकी थी। आज के मैच में सलामी बल्लेबाज अनुज ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और पवैलियन लौट गए।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से रूद्र सिंह ने धारदार गेंदबाजी की और 4.3 ओवर में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए। उन्होंने इसमें चार ओवर मैडन भी फेंके। वहीं अंकुल गुप्ता ने 4 ओवर में 3 मैडन के साथ 5 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जवाब में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने 1.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर नौ रन बनाते हुए मैच जीत लिया। हालांकि सलामी बल्लेबाज नितिश तिवारी बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए लेकिन उनके जोड़ीदार अनुपम यादव ने नाबाद 8 रन बना लिए।