लखनऊ.फहीम खान, अमन यादव (3-3 विकेट) और शिवांक यादव (2 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से पार्थ क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जेके स्पोर्ट्स क्लब को 112 रन के बड़े अंतर से हराया।
आरबीटी स्टेडियम पर पार्थ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज अमन यादव (25) के बाद उतरे आदर्श राज और विदुषी श्रीवास्तव खाता भी नहीं खोल सके।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत चौधरी ने 105 गेंदों पर 12 चौके से 93 रन जोड़े । उनके बाद अंशेंद्र चौहान (50 रन, 43 गेंद, 7 चौके) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली।
जेके स्पोर्ट्स क्लब से जैनुल हक ने 8 ओवर में 30 रन व अलंकृत कृष्णा ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 39 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। जवाब में जेके स्पोर्ट्स क्लब 31.4 ओवर में 111 रन ही बना सका। अलंकृत कृष्णा (20), अर्जुन अवस्थी व हर्षवर्धन सिंह (18-18) ही टिक कर खेल सके।
पार्थ क्रिकेट क्लब से फहीम खान ने 7 ओवर में एक मैडन के साथ 27 रन व मैन ऑफ़ द मैच अमन यादव ने 8 ओवर में 2 मैडन के साथ 16 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। शिवांक यादव को दो विकेट मिले। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के संयुक्त सचिव हैदर रजा व नईम चिश्ती ने किया।