- आकाश त्रिपाठी ने नाइट इलेवन को दिलाई जीत
- खानदान-ए-अवध ने फाइन सिटी को 6 रन से दी शिकस्त
लखनऊ . मैन ऑफ़ द मैच आकाश त्रिपाठी (58 रन, दो विकेट) के कमाल से नाइट इलेवन ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए पहले मैच में डीएसएस को 18 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में खानदान-ए-अवध ने फाइन सिटी को 6 रन से मात दी।
जीसीआरजी ग्राउंड पर नाइट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया। आकाश त्रिपाठी (58 रन, 45 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतक के अलावा अभिनव पाण्डेय ने 26 व प्रशांत ने 27 रन बनाये। डीएसएस से मोहम्मद शरीफ को दो विकेट मिले।
जवाब में डीएसएस की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। जीत में नवीन चौधरी ने 33 गेंदों पर 4 चौके से 42 रन की पारी खेली। फैसल रईस ने 27, कामरान ने नाबाद 21, जमाल काजिम ने 19 रन का योगदान किया। नाइट इलेवन से आकाश त्रिपाठी व श्रेयांश सिंह को दो-दो विकेट मिले।
इसी ग्राउंड पर खानदान-ए-अवध ने मैन ऑफ़ द मैच शिवांश शर्मा (42) की उपयोगी पारी से फाइन सिटी को 6 रन से हराया। खानदान-ए-अवध ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 144 रन बनाये।
शिवांश शर्मा ने 30 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 42 रन, कुणाल यादव व प्रवीण शर्मा ने 20-20 व अजय राजपूत ने 17 रन का योगदान किया। फाइन सिटी से अनुज अवस्थी को दो विकेट मिले। जवाब में फाइन सिटी की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 138 रन ही बना सकी।
टीम से सैयद् आसिम (27), अब्दुल्लाह (26) व आरिफ (24) ही टिक कर खेल सके। खानदान-ए-अवध से गुलरेज रिज़वी ने तीन जबकि अजय, खालिद व कुणाल यादव ने दो-दो विकेट हासिल किये।