जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में जहाँ उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है वहीं केरल में कोरोना देवी का मंदिर तैयार हो गया है. एक शख्स इस मंदिर में पूरे विधि-विधान से रोजाना कोरोना देवी की पूजा अर्चना कर रहा है.
अनिलान नाम के व्यक्ति ने केरल के कडक्क्ल स्थित अपने घर के एक बड़े कमरे में कोरोना देवी का मंदिर स्थापित कर दिया है. थर्माकोल से बनाई गई कोरोना प्रतिकृति को लाल रंग से रंगकर देवी प्रतिमा की तरह दीवार पर टांग दिया गया है. मूर्ति के नीचे तख़्त पर लाल कपड़ा बिछाकर कोरोना देवी की आरती का इंतजाम किया गया है.
जिस कोरोना विषाणु ने भारत में सवा तीन लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है और जिसने साढ़े नौ हज़ार लोगों की जान ले ली है उस विषाणु को देवी के रूप में विभूषित किये जाने की तस्वीरें सामने आने पर केरल में जहां अनिलान की आलोचना शुरू हो गई वहीं अनिलान का कहना है कि मैं रोजाना कोरोना देवी की पूजा कर उनसे डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, वैज्ञानिकों और मीडिया के लोगों की सलामती की प्रार्थना कर रहा हूँ.
यह भी पढ़ें : ‘सुशांत’ की मौत पर ‘कंगना’ ने उठा दिए सवाल
यह भी पढ़ें : 18 जून को राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी
यह भी पढ़ें : शिवपाल का यह आदेश दे रहा है संकेत , फिर एक होंगे अखिलेश-शिवपाल
यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिल्म शूट करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत
अनिलान ने कहा कि मेरी आलोचना करने वालों को जानना चाहिए कि कोरोना देवी की पूजा तो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी कई जगह हो रही है.