लखनऊ कोल्ट्स को 280 रन के बड़े अंतर से हराया
लखनऊ। प्रियांशु रावत (107) के तूफानी शतक, रोहित यादव (नाबाद 57) के अर्धशतक एवं मैन ऑफ द मैच अजीत यादव (66 रन, 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने प्रथम तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को अंतिम लीग मुकाबले में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने लखनऊ कोल्ट्स को 280 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। अब पहले सेमीफाइनल में गुरुकुल क्रिकेट क्लब की शनिवार को द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से टक्कर होगी।
आज मैच में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। प्रियांशु रावत (107) और अजीत यादव (66) ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 154 रन की शतकीय साझेदारी की। प्रियांशु ने 73 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के लगाते हुए 107 रन बनाए। अजीत यादव ने 59 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित यादव (नाबाद 57 रन, 56 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक जड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए प्रियांशु के साथ 60 रन, श्रवण जायसवाल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन और अभिषेक सिंह (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। लखनऊ कोल्ट्स से अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक सैनी, विनय द्विवेदी व अनमोल ने एक-एक विकेट हासिल किए।
जवाब में लखनऊ कोल्ट्स 20.4 ओवर में 54 रन ही बना सकी। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और अभिषेक सैनी (17) व अमित शर्मा (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। वहीं आधी टीम खाता भी नहीं खोल सकी। गुरकुल क्रिकेट क्लब से अजीत यादव ने तीन विकेट हासिल किए। आदित्य सिंह, आले रहमान व मनीष को दो-दो विकेट मिले।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें
पूल ए से गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 3 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक और गियर क्रिकेट क्लब ने 3 मैचों में दो जीत के चलते 4 अंक के साथ क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पूल बी में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब, द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब और राज गार्डन के 3 मैचों में 2 जीत के चलते 4-4 अंक रहे लेकिन नेट रन रेट के चलते इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब व द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गये।