दूसरे सेमीफाइनल में गियर क्लब को 4 विकेट से किया पराजितलखनऊ, 18 दिसंबर 2023। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र कुमार (74) व अभय जायसवाल (56) के अर्धशतकों की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में गियर क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में गियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। टीम को शुरुआत में तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज सत्यम (6) टीम के 42 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद दो रन और बने थे कि उनके जोड़ीदार अल्तमश खान (35) भी अपना विकेट गंवा बैठे।
इस हालात में ललित मौर्या ने 36, हर्ष पाल ने नाबाद 29, प्रदीप यादव ने 27 एवं सौरभ दुबे ने 21 रन का योगदान किया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से मनीष कुमार ने 34 रन देकर 3 और सावंत पाल ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने 31.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाते हुए जीत के साथ फाइनल में इंट्री की। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल आठ रन बनाकर पवैलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 13 रन था।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज अभय जायसवाल ने 80 गेंदों पर 4 चौके से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल स्कोर आगे बढ़ाया। उन्होंने दिव्यांशु सिंह (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।
फिर अभय ने जितेंद्र कुमार (74 रन, 52 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत तय की। गियर क्लब से प्रदीप यादव को दो विकेट मिले। टूर्नामेंट का फाइनल 20 दिसंबर को द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब व इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।