Wednesday - 11 December 2024 - 5:06 PM

अतुल सुभाष मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार का पहला बयान आया

जुबिली न्यूज डेस्क 

बेंगलुरु में रहने वाले अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार की तरफ से पहला बयान सामने आया है. जौनपुर में निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया ने कहा कि निकिता अभी बाहर है जब आएगी  तो सभी बातों का जवाब दे देगी. हमें मीडिया से इस खबर का पता चला है. हमारा नाम है पर हमारा इस केस से कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने सुभाष के आरोप को निराधार बताया. 70 वर्षीय सुशील ने कहा कि मीडिया के जरिए मुझे पता चला कि FIR में मेरा नाम है. तीन साल से मुकदमा चल रहा है लेकिन हमारी कोई भेंट बातचीत नहीं हुई. हमारा परिवार दोषी नहीं है. मैं तो दूसरे मकान में रहता हूं. रिश्ते में उसका ताऊ हूं लेकिन केस में क्या हो रहा है, क्या नहीं. इसकी मुझे जानकारी नहीं है.

बता दें बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में निकिता समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है. बता दें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘‘मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं. उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें-अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन, पत्नी समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज

मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी.’’सुभाष ने मांग की है कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने की अनुमति न दी जाए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com