Saturday - 2 November 2024 - 7:14 PM

भारत में सिंगल डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और हथियार मिल गया है। भारत में सिंगल डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।

अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। शुक्रवार को ही जॉनसन एंड जॉनसन ने सिंगल डोज वाली अपनी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। अब भारत के पास कोरोना की चार वैक्सीन हो गई है।

यह भी पढ़े : राज कुंद्रा को नहीं मिली रिहाई, अभी जेल ही रहेगा ठिकाना 

यह भी पढ़े :  Tokyo Olympics : इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति 

वर्तमान में भारत में कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का टीका लोगों को लगाया जा रहा है। अब जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी मिलने से अब दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में एक और वैक्सीन जुड़ गई है।

कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी, ये तीनों डबल डोज वाली वैक्सीन है। इनकी मदद से 130 करोड़ के करीब जनसंख्या वाले देश में 50 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

इससे पहले सोमवार को कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी एकल खुराक वाली कोरोना वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशान्वित है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया।’

यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC

यह भी पढ़े :  बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक

यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…

बयान में कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोरोना वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है।

बयान में आगे कहा गया है, ”बायोलॉजिकल ई हमारे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो हमारी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में मदद करेगा।”

मालूम हो कि भारत जैसे सघन आबादी वाले देश में सिंगल डोज वाली वैक्सीन से कम समय में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने की राह आसान होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com