लखनऊ। मैन आफ द मैच मो शाहिद अंसारी (पांच विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के बाद कृतुराज सिंह (63) के अर्धशतक से कूह स्पोर्ट्स ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया।
आर आर स्टेडियम पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 87 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आदर्श राय (18) और आयुष यादव (37) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका। टीम के पांच बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कूह स्पोर्ट्स से मो शाहिद अंसारी ने पांच विकेट जबकि विनय यादव व राम दीक्षित ने दो -दो विकेट चटकाए। जवाब में कूह स्पोर्ट्स ने 17.1 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज कृतुराज सिंह ने 35 गेंद पर 8 चौके व 4 छक्के से 63 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पार्थ क्रिकेट अकादमी से अंशुल और आदर्श राय ने तीन -तीन विकेट झटके।