लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिशिर पाण्डेय (76) व रामू यादव (51) की शानदार पारी की सहायता से सीआईडी क्लब लखनऊ ने प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिक्सटीन टू सिक्सटी क्लब कानपुर को 17 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर सीआईडी क्लब लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर बनाया।
शिशिर पाण्डेय ने 48 गेंदों पर 12 चौके की सहायता से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रामू यादव (51 रन, 29 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ने भी अर्धशतक जड़ा। सिक्सटीन टू सिक्सटी से मनीष ने दो जबकि धर्मेंद्र यादव व अर्जुन ने एक-एक विकेट हासिल किए।
जवाब में सिक्सटीन टू सिक्सटी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाते हुए 183 रन ही बना सका। टीम से अर्जुन (71 रन, 55 गेंद, 11 चौके) के बाद अमर पाण्डेय (46 रन, 30 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ने भी टिकाऊ पारी खेली।
इस जोड़ी के पवैलियन लौटने के बाद धमेंद्र यादव ने 21 व मनीष ने नाबाद 22 रन जोड़े। सीआईडी क्लब से आरपी सिंह को दो व अनिल गुप्ता को एक विकेट की सफलता मिली।