लखनऊ। एमेच्योर तैराकी एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रथम शिवानी जिला ओपन तैराकी चैंपियनशिप आगामी 1 सितंबर 2024 को भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र (साई लखनऊ), सरोजनीनगर लखनऊ के तरणताल में आयोजित होगी।
शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे व लखनऊ एमेच्योर तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन कपूर ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान कुल 40 स्पर्धाओं का आयोजन होगा। इसमें ग्रुप 1 (अंडर-17), ग्रुप 2 (अंडर-14), ग्रुप 3 (अंडर-11), ग्रुप 4 (अंडर-9) और ग्रुप 5 (अंडर-7) वर्ग में बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।