Wednesday - 4 December 2024 - 2:20 PM

पुष्पा 2 का First Review आया सामने, जानें कैसी है अल्लू अर्जुन की फिल्म

जुबिली न्यूज डेस्क 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस में बहुत क्रेज दिख रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म धुंआधार कमा रही है. फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म.

समीक्षक उमैर संधू ने फिल्म देख ली है और इसका रिव्यू दिया है. उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल एंटरटेनर बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. समीक्षक उमैर संधू ने फिल्म देख ली है और इसका रिव्यू दिया है. उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल एंटरटेनर बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं.

अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं

उमैर ने लिखा- अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं. वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. और उनके मैसी अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है. उमैर ने लिखा- अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं. वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. और उनके मैसी अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है.

आगे उन्होंने बताया- फिल्म में उनके लुक्स बहुत डैशिंग हैं. उनका एक्शन टॉप क्लास है और कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है. उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस है. आगे उन्होंने बताया- फिल्म में उनके लुक्स बहुत डैशिंग हैं. उनका एक्शन टॉप क्लास है और कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है. उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस है.

रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया

रश्मिका के बारे में उन्होंने लिखा- रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया है. लेकिन ये फिल्म फहाद फासिल को बिलॉन्ग करती है. रश्मिका के बारे में उन्होंने लिखा- रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया है. लेकिन ये फिल्म फहाद फासिल को बिलॉन्ग करती है.

उमैर ने फहाद फासिल की तारीफ की. उन्होंने लिखा- फहाद फासिल ने लाइमलइट चुरा ली. क्लाइमैक्स फिल्म की USP है. इंटरवल ब्लॉक्स शानदार हैं. ये इस तरह की फिल्म है जो इससे पहले इंडियन सिनेमा में देखने को नहीं मिली. ये क्लासी मसाला फिल्म है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com