जुबिली न्यूज डेस्क
शाहरुख खान की ‘डंकी’ फाइनली गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है और दुनिया भर के फैंस ने इसकी सराहना करनी भी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ एक आउटस्टैंडिंग देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की सराहना की है. उन्होंने यह भी कहा कि विक्की कौशल अपनी परफॉर्मेंस से आपको इमोशनल कर देंगे. डंकी में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।
दर्शक ने शेयर किया डंकी का फर्स्ट रिव्यू
पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां ‘हार्डी नमूना नहीं हैं’ – वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.”
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना – शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.”
डंकी की स्क्रिप्ट को एक फैन ने बताया शानदार
फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. ”
फिल्म ‘डंकी’ के बारे में खास बातें
‘डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है. निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन: नीतीश का खेल सोनिया ने नहीं इस नेता ने बिगाड़ा?
‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है. कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है.