जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की जनता को एक के बाद एक झटका दिया है। हाल ही में डीज़ल- पेट्रो पर वैट बढ़ाया और अब तो हद ही कर दी। देश में सबसे ज्यादा आबादी होने के बावजूद यूपी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे सरकार की मंसा साफ हो गयी है… यूपी के आम आदमी को लूटो।
यूपी सरकार को बिजली की दरों को बढ़ाने के पहले ये सोचना चाहिए था कि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, जब देश के आर्थिक हालात इतने ख़राब है। आयेदिन सैकड़ो लोग बेरोजगार हो रहे है। नौकरी सरकार के पास है तो बहुत लेकिन मंसा देने की नहीं।
इंडस्ट्री संकट के दौर से गुजर रही है और इसके असर सीधे आम आदमी के घर पर पड़ा है ऐसे में उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी इजाफा किया गया है।
बता दें कि यूपी सरकार लंबे समय से बिजली के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने 25 फीसदी तक दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि यूपी में बिजली की दरें बढ़ सकती हैं।
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों पर मंथन के बाद अंतिम फैसला लिया है। बिजली के नए टैरिफ में घरेलू, ग्रामीण, व्यावसायिक और इंडस्ट्री सभी तरह के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी की गई है।
नई दरों से सबसे ज्यादा प्रभावित घरेलू उपभोक्ता हो रहे हैं। इससे पहले बिजली कंपनियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की 0- 150 यूनिट की स्लैब की बिजली दर 6.20 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था।
इसके अलावा, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं जिनकी खपत 500 यूनिट से ज्यादा है उनकी बिजली 1 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। फिलहाल 500 यूनिट के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 6.50 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता है, अब उपभोक्ताओं को बढ़ी दरों पर भुगतान करना होगा।
लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली ओम लता श्रीवास्तव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कहना है कि वो दिल्ली के सीएम से सीख ले वो वहां की जनता का कितना ध्यान रखते है। ये कोई पहले बार बिजली के दाम नहीं बढ़ाए है, थोड़ा आम आदमी का ध्यान भी रखे लोगों के पास रोजगार की समस्या गहराती जा रही है। हल ही में डीजल- पेट्रोल पर वैट बढ़ा देते है ऊपर से बिजली के दाम पहले ही इतने ज्यादा है।