न्यूज़ डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। जाहिर है आईपीएल से पहले भारतीय टीम की ये आखिरी सीरीज है। इस सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
फिलहाल धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में बारिश बाधा बन सकती है। विभाग के शिमला केंद्र में गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मैच के दिन तूफान और बारिश खेल बिगाड़ सकते हैं।
ऐसे में मैच शुरू भी हो सकेगा इस पर संदेह बना हुआ है। सिर्फ 12 मार्च ही नहीं, बल्कि 12 से लेकर 15 मार्च तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया था। अब देखना ये है कि क्या दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे बारिश की भेंट तो नहीं चढ़ता।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावूमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुक्वायो, लुंगी एनगि़डी, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्टजे, ब्युरोन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज.