भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे…
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी… टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. ..ये खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को दोपहर तीन बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा। भारत की युवा टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज का आगाज रविवार को हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यह दौरा दोनों देशों को अपनी तैयारी जांचने का अच्छा मौका है। इस दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करेगे।
धवन के साथ कौन होगा दूसरा सलामी बल्लेबाज
इस मुकाबले में धवन पारी का आगाज करेंगे लेकिन उनके साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
हालांकि पृथ्वी शॉह दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है और उनका दावा मजबूत लग रहा है। ऐसे में देखना होगा क्या ईशान किशन इस मुकाबले में मौका मिलता है या नहीं।
ये हो सकता है बल्लेबाजी क्रम
सलामी बल्लेबाज के बाद तीन नम्बर सूर्यकुमार यादव को उतारा जा सकता है। उनके पास अच्छा अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
चौथे नम्बर पर मनीष पांडे को भेजा जा सकता है। वो काफी समय से भारत के लिए खेल रहे हैं। इसके बाद ईशान किशन या फिर संजू सैमसन को भेजा जा सकता है। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या बैटिंग के लिए आ सकते है।
प्लेइंग इलेवन : भारत
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, मिनोड भानुका