जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में युवती के साथ एक बड़ा धोखा हो गया है। दरअसल यहां पर पहले युवती को एक शख्स ने पहले अपने इश्क में फंसाया और फिर मौका देखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले।
इतना ही नहीं शारीरिक संबंध का वीडियो भी बना डाला है और फिर उसे ब्लैकमेल कर अन्य लोगों और दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
इसके बाद युवती ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी है तब जाकर मामला प्रकाश में आ सका। पिता ने बगैर देर किये थाने जा पहुंचा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज कर पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय मीडिया की माने तो 19 साल की पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुई वारदात के बारे में विस्तार से बताया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने सहेली के दोस्त से दोस्ती की और धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी जानपहचान हो गई। एक दिन उसके प्रेमी ने अपने घर पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
ये भी पढ़ें-UP के ये तीन शहर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी की दौड़ में
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, जाना हालचाल
आरोप है कि डरा धमका कर इसका वीडियो भी बनाया। बात यही तक खत्म नहीं हुई उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और कई बार संबध बनाता रहा।
इसके बाद उसने वीडियो का डर दिखाकर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसके प्रेमी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर सारे मामले की जानकारी अपने पिता को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच करने जुट गई।