न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलग-अलग रूप को दर्शकों के सामने ला चुके निर्देशक संजय लीला भंसाली अब आलिया भट्ट के नए रूप को लेकर आने वाले है। हाल ही में भंसाली की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ का पहला लुक सामने आया है। इसमें आलिया दमदार अंदाज में नजर आ रहीं हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाडी के ऊपर बेस्ड है, जोकि पहले एक सेक्स वर्कर थी और बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन बन गई। ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। जारी किये गये पोस्टर में अलिया का लुक बेहद दमदार लग रहा हैं।
https://www.instagram.com/p/B7U0140lyBR/?utm_source=ig_web_copy_link
अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटोज शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- Here she is, Gangubai Kathiawadi🌹#SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies.
अलिया ने इस फिल्म के दो पोस्टर लुक को जारी किया है। पहली तस्वीर में वो साड़ी पहने, माथे पर लाल बिंदी और बड़ी नोजपिन पहने दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़े : अंडरवियर में नजर आये ‘Mr लेले’
इसमें आलिया काफी इंटेंस नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में आलिया ने De-glam अवतार में दिख रही हैं। बीच की मांग निकाले दो चोटी, हाथ में चूड़ी और मोटा काजल लगाए आलिया काफी खूबसूरत लगीं।
https://www.instagram.com/p/B7U1CVqlAmr/?utm_source=ig_web_copy_link
जारी हुए पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया के साथ ही अजय देवगन नजर आने वाले हैं, जो गंगूबाई को इस धंधे के सारे गुर सिखाते हुए नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली के साथ अलिया की ये पहली फिल्म होगी।
ये भी पढ़े : खेत में स्ट्रगल कर रहीं अनन्या, हुई ट्रोल