लखनऊ। एसएस अकादमी और कल्पना अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में मंगलवार को हुए क्वार्टरफाइनल में जीत से सेमीफाइनल में एंट्री कर ली.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर एसएस अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक (20 रन, 3 विकेट) के कमाल से सीएपी अकादमी को 85 रन से हराया. एसएस अकादमी 38.2 ओवर में 191 रन ही बना सका. टीम से नितीश (55) ने अर्द्धशतक जड़ा. हर्ष व गौरव ने 27-27 रन जबकि अभिषेक ने 20 रन जोड़े. सीएपी अकादमी से पंकज पासवान को 3 जबकि शुभम झा व नितीश चौधरी को 2-2 विकेट मिले.
जवब में सीएपी अकादमी 27 ओवर में 106 रन ही बना सकी. टीम से शौर्य मिश्रा (28) व सौरभ विश्वकर्मा (37) ही टिक कर खेल सके. एसएस अकादमी से अभिषेक व सत्यम सिंह को 3-3 विकेट मिले.
आरबीटी स्टेडियम पर दूसरे मैच में कल्पना फाउंडेशन ने मिनी स्टेडियम को 4 विकेट से मात दी. मिनी स्टेडियम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाये. अनमोल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये. कल्पना फाउंडेशन से युवराज रावत व हर्षित तिवारी को 2-2 विकेट मिले. कल्पना फाउंडेशन ने जवाब में 32.4 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में द्रव्य कुमार (62) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. वही हर्षित तिवारी ने 20 और सत्यम मौर्या ने 16 रन का योगदान दिया.