जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बसंत कुंज इलाके में एक विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय महिला उजबेकिस्तान की नागरिक है, जो दो महीने पहले ही भारत आई थी।
ये भी पढ़े: तो सैलरी को लेकर था जोमैटो कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन
पुलिस के मुताबिक पीड़िता इन दिनों दिल्ली में रह रही है। उसकी दोस्ती गुड़गांव निवासी यशराज (25) से थी, जिसने 10 अगस्त को उक्त महिला को वसंत कुंज स्थित स्केयर मॉल के पास बुलाया था। विदेशी महिला के वहां पहुंचने पर यशराज उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में लेने पहुंचा था।
ये भी पढ़े: ट्रक पलटने से सात की मौत, सीएम ने दिया मुआवजा
उस वक्त उसके साथ गाड़ी में दो और दोस्त थे, जिन्होंने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में धमकी देते हुए आरोपित फरार हो गए। महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और अगले दिन 11 अगस्त को इसकी सूचना पुलिस को दी।
वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने ट्रांसलेटर की मदद से बात की और पीड़िता के बयान पर गैंगरेप, मारपीट और धमकी देने संबंधी मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।