न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कई लोग हैं जो विदेश में फंसे हुए हैं। लेकिन अब विदेश में फंसे लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है। इसके तहत युएई से करीब 363 लोगों को लेकर दो फ्लाइट केरल पहुंची। इसके बाद सभी को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है।
इस मामलें में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि चार नवजात शिशुओं और 177 यात्रियों को लेकर पहला विमान रात 10 बजकर नौ मिनट पर कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। इसके साथ ही इतने ही यात्रियों और पांच शिशुओं को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक और विमान 10 बजकर 32 मिनट पर दुबई से कोझिकोड पहुंच चूका है।
जाहिर है कि लॉकडाउन की वजह से पिछले कई दिनों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद थी लेकिन अब भारत सरकार ने विदेश में फंसे लोगों के लिए इसे खोल दिया है। अगले आने वाले कुछ हफ़्तों में करीब 15 हजार लोगों को 12 देशों से विशेष विमान के जरिए भारत वापस लाया जाएगा।
#WATCH: First repatriation Air India Express flight from Abu Dhabi lands at Cochin International Airport in Kerala. #VandeBharatMission pic.twitter.com/6CoZMXtJx4
— ANI (@ANI) May 7, 2020
हालांकि, आने वाले सभी भारतीय को अपना किराया खुद देना होगा। साथ ही आने से पहले सबका टेस्ट किया जा रहा है कि कहीं वो कोरोना वायरस सेसंक्रमित तो नहीं हैं।
विदेश में बसे भारतीयों को लाने के इस अभियान को वन्दे भारत मिशन नाम दिया गया है। ख़बरों के अनुसार करीब दो लाख भारतीय लोगों को विदेश से वापस लाना है। इस अभियान को साल 1990 के बाद से सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत की सरकारी हवाई सेवा एयर इंडिया की फ्लाइट आने वाले दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों के लिए उड़ान भरने वाली हैं। विदेश से भारत आने के लिए जो आवेदन किये गये हैं उनमें संयुक्त अरब अमीरात से ही करीब एक लाख 97 हजार भारतीय शामिल हैं।इसमें ज्यादातर लोग केरल के हैं।
जाहिर है की भारत ऐसे ही भारतीयों को वापस ला रहा है जो अपने टिकट का पैसा दे रहे हैं कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। सभी फ्लाइट में 200 से 250 तक सवारी बैठाए जा रहे हैं।इसके अलावा भारत जलमार्ग के ज़रिए भी अपने लोगों के विदेश से ला रहा है।
हाल ही में भारतीय नेवी ने मालदीव में अपना एक पोत भेजा था जिसके जरिए वहां फंसे एक हज़ार भारतीयों को वापस लाया गया था। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश में रह रहे भारतीयों से आग्रह किया है कि अगर वो वापस आना चाहते हैं तो दूतावास के संपर्क में रहें।