जुबिली न्यूज डेस्क
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। इसकी पुष्टिï खुद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की है।
ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन से ब्रिटेन में कम से कम एक मौत हुई है। अब लोग नए वेरिएंट के संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती भी हो रहे हैं। इसलिए “सबसे अच्छी चीज़” जो लोग कर सकते हैं, वह है बूस्टर डोज लगवाना।
पीएम जॉनसन ने इस महीने के अंत तक देश के सभी वयस्क लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि ‘जिस गति से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं लोगों को उसे पहचानने की जरूरत है। फिलहाल ये ख्याल लोगों को छोड़ देना चाहिए कि ओमिक्रॉन एक ‘हल्का वेरिएंट’ है।”
यह भी पढ़ें : जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
वहीं स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सांसदों को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के अभी इंग्लैंड में 20 फीसदी मामले हैं और 10 संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रिटेन में सोमवार को कोरोना वायरस के 54,661 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 28 दिनों के भीतर 38 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
पूरे ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 4,713 मामले पुष्ट हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री जाविद ने बताया कि यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के अनुमान के अनुसार रोजाना संक्रमण की वर्तमान संख्या लगभग 200,000 है।
उन्होंने कहा कि लंदन में ओमिक्रॉन के मामलों में 44फीसदी की वृद्धि हुई है, और अगले 48 घंटों में इसके शहर में ‘डॉमिनेंट वेरिएंट’ बनने की उम्मीद है।
ओमिक्रॉन संक्रमण के लिए 200,000 का आंकड़ा यूकेएचएसए मॉडलिंग पर आधारित है।
यह भी पढ़ें : दिग्विजय ने कामरा और फारूकी को दिया न्योता, कहा-आओ मुझ पर कॉमेडी…
यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चो को मारकर घर से निकले डॉ. सुशील की गंगा में मिली लाश
यह भी पढ़ें : हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स