जुबिली स्पेशल डेस्क
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन ने घटक दलों के बीच समन्वय के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक अब से थोड़ी देर होगी।
इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है और ये बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के घर पर होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़ी चीजों पर चर्चा की जा सकती है।
वहीं जानकारी मिल ही है कि सीटों के तालमेल पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं इस बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं होने की भी खबर आ रही है। उनके बैठक में न शामिल होने का कारण भी सामने आया है।
दरअसल अभिषेक को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है, इस वजह से इस पहली बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। 13 सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि कोऑर्डिनेशन कमेटी के सामने कई सवाल है जिसका जवाब इस बैठक में खोजना सबसे बड़ी चुनौती है।
दरअसल विपक्षी गठबंधन में कैसे अच्छा तालमेल होगा ये बड़ा सवाल है क्योंकि कई दलों के बीच आपस में मतभेद है। ममता बनाम अधीर के बीच जमकर रार देखने को मिल रही है।
दोनों एक दूसरे के खिलाफ निशाना साधते हुए नजर आते हैं जबकि पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और टीएमसी की लड़ाई भी किसी से छुपी नहीं है।
केरल में लेफ्ट और कांगेस के बीच कैसे होगा सीट शेयरिंग का फैसला। बिहार में हालात ऐसे ही बने हुए क्योंकि वहां पर लेफ्ट 24 सीटों की मांग कर रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कैसे तालमेल होगा क्योंकि दोनेां एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं एनसीपी में रार देखने को मिंल रही है। लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी का क्या होगा। अजित पवार के अलग होने से शरद पवार को कितना नुकसान होगा ये आने वाला वक्त ही बतायेंगा।