न्यूज डेस्क
चीन से निकला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है। अकेले चीन में 170 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग संक्रमित बताये जा रहे हैं। वायरस को लेकर भारत में हाई अलर्ट जारी है। अब इस मामले में केरल में एक पॉजिटिव केस पाया गया है। चीन के वुहान से केरल लौटे छात्र में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
फिलहाल मरीज की हालत अभी स्थिर हैं। उसको कड़ी निगरानी में रखा गया हैं। बताया जा रहा है कि छात्र चीन में वुहान विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहा था और कुछ दिन पहले ही लौटा था।
One positive case of Novel Coronavirus has been found, in Kerala. The student was studying at Wuhan University in China. The patient is stable and is being closely monitored. #coronavirus pic.twitter.com/fDlME0UdRR
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इसके अलावा दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में भर्ती कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है।वहीं, त्रिपुरा के एक परिवार ने इस बात का दावा किया है कि कोरोना वायरस के कारण उनके परिवार के सदस्य की मलेशिया में मौत हो गई है।
अब तक 16 देश प्रभावित
कोरोना वायरस से अबतक दुनिया के तकरीबन 16 देश प्रभावित हो चुके हैं। बीते दिन संयुक्त अरब अमीरात में भी पहला मामला सामने आया है।
इसके अलावा अभी तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।