Thursday - 7 November 2024 - 11:01 AM

अखिलेश-शिवपाल का गठबंधन हुआ तो किसको फायदा होगा

न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की बुरी हार के बाद पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल सिंह यादव को फिर से एक करने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन तब उनकी मेहनत का कोई फायदा होते नहीं दिखा था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और इस बीच अखिलेश और शिवपाल के मिलने की उम्‍मीद धूमिल हो गई।

हालांकि अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए नर्म रूख अपनाते हुए सपा और प्रसपा के गठबंधन के संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़े: उपचुनाव से पहले सपा को ऐसे बदल रहें हैं अखिलेश

शिवपाल ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। फिरोजाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यदि विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पेशकश करेंगे तो वे इसके लिए तैयार हैं।

माना जा रहा है कि अगर उपचुनाव में अखिलेश और शिवपाल एक होकर मैदान में उतरते हैं तो बीजेपी और मायावती के लिए बड़ी चुनौती होंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव में जिस तरह यादव और मुस्लिम वोटर अन्‍य दलों में बंट गए थे वे सभी सपा और प्रसपा गठबंधन पर अपना भरोसा जता सकते हैं।

ये भी पढ़े: अखिलेश-माया के अलग होने के बाद उपचुनाव में कैसे होंगे समीकरण

बताते चले कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भाई शिवपाल की पार्टी में वापसी को लेकर उत्सुक दिखे थे। लेकिन, शिवपाल और अखिलेश दोनों ने ही इस संभावनाओं को नकार दिया था। शिवपाल ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी का विलय सपा में नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया था। एक बार फिर शिवपाल ने सपा से गठबंधन के संकेत दिए हैं।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तानाशाह अफसरों की वजह से प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने यदि मारपीट की है तो उनके कार्रवाई होनी चाहिए। मोदी सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल ने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ने से इसका सीधा असर किसान और गरीबों पर पड़ेगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com